प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने जीवन मूल्यों के बारे में बताया !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,फर्रुख नगर में प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया ।जिसमें उन्होंने विद्यालय के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की और उनका पालन करने का निर्देश दिया |
सबसे पहले उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को जीवन मूल्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी स्टाफ सदस्यों के स्वास्थ्य के बारे में जाना और उन्हें स्वस्थ रहने का मंत्र दिया इस बीच उन्होंने बहुत अच्छी पंक्ति बोली उन्होंने कहा -हमारे ‘पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम जी’ ने कहा था की ‘सपने सोने नहीं देते ‘इसके अलावा मॉडल स्कूल मैं सब प्रकार से व्यवस्थित हो सके इसके बारे में चर्चा की तथा निदेशालय के अनुसार सुपर 100 कार्यक्रम में सौ परसेंट रजिस्ट्रेशन करवाना। विद्यार्थियों के मानसिक बौद्धिक स्तर का आंकलन करना तथा हमें अपने वर्तमान में जीना चाहिए ।इसके अलावा वे एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष रूप शामिल हुए तथा विद्यालय मैं बच्चों के दाखिले करवाना तथा उन्हें हर प्रकार की सुविधा मॉडल संस्कृत स्कूल में उपलब्ध करवाना विद्यालय के भवन को सुव्यवस्थित करना तथा विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास के लिए गूगल एप ,जूम एप के संचालन के लिए विद्यालय में वाईफाई इत्यादि व्यवस्था करवाना ,सभी कक्षाओं के लिए सूचना पट्ट की व्यवस्था करवाना, नियमित कक्षाओं शुरू होने से पहले विद्यालय के मैदान की सफाई करवाना तथा विद्यार्थियों के पहचान पत्र तथा डायरी की व्यवस्था करवाना आदि कार्य रहे।