गुरुग्राम में फिर किया फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मालिक और मैनेजर गिरफ्तार !
गुरुग्राम : साइबर क्राइम थाने की टीम ने सेक्टर-48 इलाके में फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ कर मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-48 इलाके के आइरिश टेक पार्क की दूसरी मंजिल पर फर्जी काल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो वहां दो युवती और आठ युवक काम करते मिले। पूछताछ करने के बाद मौके से ही सेक्टर-38 इलाके में किराये पर रह रहे मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के काठगोदाम निवासी मनमोहन सिंह एवं सेक्टर-48 इलाके में किराये पर रहे झारखंड के जमशेदपुर जिले के गांव कुली निवासी निशांत पड़िहारी को गिरफ्तार कर लिया गया। मनमोहन संचालक है जबकि निशांत मैनेजर। अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।