गोलमाल : लालू यादव के समधी के आधार कार्ड से बिहार में खरीदी गई सब्सिडी वाली खाद !
गुरुग्राम : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी एवं हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के आधार कार्ड पर बिहार में तीन बार सब्सिडी पर खाद खरीदने का मामला सामने आया है। बीते दो माह के दौरान तीन बार उनके आधार नंबर पर बिहार में सब्सिडी लेकर खाद खरीदी गई।
मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पूर्व मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल को शिकायत दी है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि दो महीने में तीन बार उनके फोन पर मैसेज आए कि उन्होंने खाद की 45 किलोग्राम की बोरी खरीदी है, जिसकी सब्सिडी भी उनको मिली है जबकि उन्होंने कोई खरीदारी नहीं की है।
पहली बार मैसेज आया तो उन्होंने उपायुक्त को इसकी जानकारी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 18 जून को दोबारा मैसेज आया तो उन्होंने कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी दीपक यादव को शिकायत दी। कृषि विभाग से पता लगा कि बिहार में उनके आधार कार्ड पर यह खरीदी गई। अब तीसरी बार उनके आधार कार्ड से खाद खरीदी गई है। कैप्टन अजय यादव ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। इस भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।