आफत : औद्योगिक क्षेत्र में रोज चार से पांच घंटे की बिजली कटौती !

गुरुग्राम : मानेसर के औद्योगिक क्षेत्र में रोज चार से पांच घंटे की बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इलाके में पेड़ों की छंटाई के कारण बिजली की समस्या बढ़ गई है। उद्यमियों का कहना है कि यह काम लॉकडाउन में किया जाना चाहिए था। अब कटौती से उत्पादन पर प्रभाव पड़ रहा है।
मानेसर में उद्यमियों ने बताया कि कभी मरम्मत के नाम पर तो कभी अघोषित कट के कारण लगातार दिक्कत आ रही है। आईएमटी मानेसर के सभी सेक्टरों में पिछले लगभग एक सप्ताह से रोज चार से पांच घंटे बिजली जा रही है। वहीं आईडीसी, बसई, कादीपुर, दौलताबाद और उद्योग विहार में भी कट लगने लगे हैं। उद्यमी कहते है कि सुबह की शिफ्ट में बिजली की उपलब्धता कम होने से काम करना काफी मुश्किल हो गया है। जरूरी काम को पूरा करने के लिए जनरेटर चलाना पड़ता है। इससे उत्पादन लागत काफी बढ़ गई है। उनका कहना है कि यदि पेड़ों की छंटाई करनी थी तो यह काम लॉकडाउन में ही कर लेते। उद्यमी का कहना है कि दिन भर में तीन से चार बार छोटे-छोटे कट लगने लगे हैं। इससे बार-बार मशीनों के बंद होने से काफी नुकसान होने लगा है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र आईडीसी में भी लगातार बिजली कट की समस्या आ रही है।
शहर के बसई, कादीपुर और दौलताबाद में भी लोगों को बिजली कटौती से दो चार होना पड़ रहा है। दिन व रात में कई बार बिजली का आना जाना लगा रहता है। इससे गर्मी के कारण रात को लोगों की नींद टूट रही है और दिन में भी जरूरी काम बाधित हो रहे हैं।