मानेसर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग !
गुरुग्राम : गुरुवार को आईएमटी के सेक्टर 4 में प्लॉट नम्बर 215 में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि अकेले हरियाणा अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलते ही हरियाणा अग्निशमन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालड़ा खुद इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुँचे।
इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स, मारुति, डीएलएफ, मेडिसिटी, हल्दीराम और हीरो होंडा की फायर ब्रिगेड दस्ते की 35 से ज्यादा गाड़ियों की भी मदद लेनी पड़ी।
हरियाणा अग्निशमन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालड़ा ने अपनी जान पर खेलकर इस पूरे बचाव कार्य का नेतृत्व करके अनेक जिंदगियों को बचाया। गुलशन कालड़ा की मुस्तेदी के चलते आसपास की चार फैक्ट्रियों को भी आग लगने से बचा लिया गया।
सूचना मिलने तक काफी हद तक आग पर काबू पाया जा चुका है और डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालड़ा दल-बल के साथ घटनास्थल पर बचाव कार्य का नेतृत्व संभाले हुए हैं। जिस कम्पनी में आग लगी है उसमें पैकिंग का कार्य चल रहा था।