जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम ने विधवा दिवस पर आयोजित किए कार्यक्रम !
गुरुग्राम : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता और श्री एस पी सिंह, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के दिशानिर्देश अनुसार विडो सेल के माध्यम से गुरुग्राम में अलग अलग जगहों पर विधवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए।
श्रीमती ललिता पटवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने बताया कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस का विषय “अदृश्य महिला, अदृश्य समस्याएं” है। विषय इस तथ्य को उजागर करता है कि कई समाजों के लिए एक महिला की पहचान उसके साथी से जुड़ी होती है और उसकी मृत्यु के बाद, उसके सामने आने वाली समस्याओं को नीति निर्माताओं द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है। जो विधवा स्त्री पर कोई विशेष ध्यान नहीं देते।
23 जून, 2010 को यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली द्वारा आधिकारिक तौर पर 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में अपनाया गया था। लेकिन संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त करने से पहले, लूंबा फाउंडेशन द्वारा 2005 से पहले ही इस दिन को मनाया जा रहा था। फाउंडेशन ने 23 जून को आधिकारिक तारीख के रूप में चुना क्योंकि 1954 में इसी दिन संस्थापक राजिंदर पॉल लूंबा की मां श्रीमती पुष्पा वती लूंबा विधवा हो गई थीं।
आज नवज्योति इंडिया फ़ाउंडेशन और लूम्बा फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के कानूनी देखभाल और सहायता केंद्र जो नयागांव, सोहना , गुरुग्राम में स्थित है वहाँ आस पास के गाँव की विधवाओं को जीवा परियोजना के अंतर्गत फ़िज़िकल और वर्चूअल दोनों माध्यमों से जोड़ा गया और उन्हें सिलाई कढ़ाई, जैसे काफ़ी हुनर सीखने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वो अपने पैरो पर खड़ी हो सकें और अपने बच्चों को एक अच्छा जीवन दे सकें।
श्रीमती चाँदनी बेदी, नवज्योति इंडिया फ़ाउंडेशन ने बताया जीवा परियोजना पीछले छ महीनों से सोहना ब्लॉक की विधवाओं की पहचान करके उनकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान कर रहे हैं। ऐसी काफ़ी विधवाओं ने जीवा परियोजना से जुड़ने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव के अनुभव को साँझा किया।
आज के कार्यक्रम में सीमा जयसवाल ने विधवायों के लिए, “में कौन हूँ” की वर्क्शाप आयोजित की। लूम्बा फ़ाउंडेशन से पवन कुमार और हेमंत शर्मा ने भी विधवायों को सम्बोधित किया। इसी के साथ विधवाओं को राशन और हाइजीन किट्स बाँटी गयी। कार्यक्रमों की कड़ी में आज श्रीमती सुनैयना, जिला कार्यक्रम अधिकारी, गुरुग्राम और डॉक्टर ईशा, डिप्टी सिविल सर्जन, गुरुग्राम के संयुक्त प्रयासों से गुरुग्राम के अलग अलग जगहों पर विधवायों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। इन शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच की गयी। ये जाँच शिविर पटौदी, फर्रुखनगर, घांगोला, सोहना, हेली मंडी, मंडपुरा, बादशाहपुर, गुड़गाँव गाँव, कासन, मूलाहेडा, गांधी नगर, खांडसा और राजीव नगर में स्वास्थ्य केंद्रो पर लगाए गए। आँगनबाडी कार्यकर्तायों की मदद से विधवायों ने केंद्रो पर पहुँचकर अपनी जाँच कराई।