वैक्सीनेशन ही समाधान है : पवन यादव
-आईएमटी मानेसर में दो जगह वैक्सीनेशन कैंप लगे
मानेसर : आज विश्व योग दिवस के दिन आईएमटी मानेसर में हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सहयोग से आज एमटी औद्योगिक क्षेत्र में दो जगह कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगे। दोनों जगह दोनों कैंपों में मिल कुल मिलाकर लगभग 1000 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। यह डोज 18 वर्ष से और सभी उम्र के लोगों को दी गई।
डीसीपी मानेसर वरुण सिंगला ने वैक्सिनेशन कैंप का उद्घाटन किया । उन्होंने युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्ररित किया, आसपास के गांव के लोग व फैक्ट्रियों के वर्कर्स ने बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन लगवाई इस कैंप में ज्यादातर युवा थे। डीसीपी वरुण सिंगला ने कहा वैक्सीनेशन प्रमाणित है और सभी को जल्द से जल्द ले लेनी चाहिए ताकि हमको कोरोना को हरा सके।
पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया कि इन वैक्सीनेशन कैंप में हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग का बहुत सहयोग रहा और हम सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि यह कैंप लगातार लगते रहे ताकि सभी वर्कर्स वैक्सीनेशन ले ले और कोरोना का संक्रमण रुक जाए। पवन यादव ने यह भी बताया कि कॉमेडी की समस्या का एकमात्र इलाज या समाधान सिर्फ वैक्सीन है इसीलिए हम मिक्सिंग पर बहुत जोर दे रहे हैं और इस तरह के कैंपों का आगे भी सफल आयोजन होता रहेगा।
इस अवसर पर यूपीएससी मानेसर डॉ प्रवीण चौधरी उपस्थित थे आईएमटी नस्ल एसोसिएशन के लोगों ने डीसीपी मानेसर वरुण सिंगला वह डॉक्टर प्रवीण चौधरी का फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया वह दोनों ही सरकारी अधिकारियों से एसोसिएशन ऑफिस में एक एक पेड़ भी लगवाया गया।
डॉ प्रवीण चौधरी ने कहा कि पिछले मार्च 2020 से ही हम आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सहयोग से समय-समय पर एंटीजन टेस्ट आरटी पीसीआर टेस्ट व वैक्सीनेशन कैंप लगातार लगाते जा रहे हैं । इंडस्ट्रियल वर्कर्स की सेफ्टी को पूरा ध्यान रखेंगे क्योंकि इस क्षेत्र में ग्रामीणों से ज्यादा संख्या फैक्ट्रियों में काम करने वाले वर्कर्स की है तो हम उनको भी सरकार की सभी सुविधाओं में बराबरी का हक देते आ रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे।
पवन यादव ने बताया अभी हमारे मात्र 10% वर्कर्स को ही कोविड वैक्सीनेशन लगी है यह लड़ाई लंबी है 90% को हम कोशिश करेंगे जल्दी से जल्दी कोविड की दोनों रोज लग जाए। इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से सतीश चंद ,मनोज त्यागी, पंकज गुप्ता, जयप्रकाश यादव, प्रवीण शर्मा, संजय आहूजा, अनिल यादव, राजेश यादव, जसविंदर साहनी इत्यादि मौजूद रहे।