लोकडाऊन में दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है कोरोना महामारी, प्रशासन मौन !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : विश्व व्यापी कोरोना महामारी के ताडंव मचाने के बावजूद भी फर्रुखनगर शहर के दुकानदार स्थानीय प्रशासन की मिली भक्त के चलते चोरी छीपे शटर थोडा खुला रखकर या दुकान, गौदाम के पीछे के चोर दरवाजे से ग्राहकों को बहला फुसला कर समान बेचने से बाज नहीं आ रहे है। जिसके चलते फर्रुखनगर शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके में भी कोरोना संक्रमण से पिडित लोगों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। वहीं मृत्यु दर में बढौतरी के बाबजूद भी दुकानों के दिलों दिमाग में मौत का खौफ ना होकर रुपए कमाने की लालसा बढ़ती जा रही है।
मजे की बात ये है कि शिकायतों के बाद भी नपा अधिकारी , पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई अमल में ना लाकर कोरोना महामारी को बढावा देने में जुटे हुए है। जिससे जो दुकानदार इमानदारी से लोक डाउन का पालन कर रहे है उनमें भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यह कैसा लोकडाउन है , अधिकारियों की जी हजूरी करो और दुकान खोल का मुनाफा कमाओं की नीति अपनाई जा रही है।
दुकानदारों ने नाम न छापने की ऐवेज में बताया कि कोरोना महामारी जहा कोरोना महामारी काल का रुप धारन किए हुए है। वहीं मुनाफा खोरी और लालच के वसीभूत कुछ दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्हें सिर्फ रुपए चाहिए । इसके बदले में वह हर रोज कितने लोगों को कोरोना महामारी का संक्रमण नि:शुल्क प्रदान कर रहे है। उन्हें किसी से कोई सरोकार नहीं है।
नगरपालिका सचिव नरेश कुमार अपने कार्यालय में कब आते है और चले जाते है किसी को कोई जानकारी नहीं है। मार्किट में दूकानों को बंद कराने के लिए भी वह नहीं और कर्मचारियों को इति श्री करने के लिए भेज देते है। जबकि गत वर्ष नपा के तत्कालीन सचिव के. के. यादव ने पूरी निष्ठा के साथ लोक डाउन के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान किए बगैर जनता को जागरुक करने, सेनीटाईजर, मास्क, कपडे के थैले बाटने के अलावा दुकानों को बंद कराने तथा बार बार दुकानों की स्वंय गस्त करने में लगे रहते थे। लेकिन वर्तमान सचिव नरेश कुमार फर्रुखनगर शहर की जनता को राम भरोसे छोड कर महलों में विश्राम करने को ज्यादा ध्यान दे रहे है। उनकी डयूटी के प्रति नरमी का लाभ दुकानदार उठा रहे है। मानों उन्हें किसी का भय नहीं है। गली, सड़क से गुजर लोगों कों पकड का दुकानदार पुछते है कि क्या चाहिए और मनमर्जी के दाम पर वह चोरी छीपे दुकान का शटर खोल का समान पैक करके पकडा कर यह भी कह देते है कि समान की कोई अदला बदली नहीं होगी।
थाना प्रभारी सुरेश फौगाट का कहना है कि कोरोना महामारी ज्यादा पैर ना पसारे इसके लिए सरकार ने लोकडाउन किया हुआ है। सरकार द्वारा निधार्रित की गई दुकानों को छोड कर कोई दुकान खोली जाएगी तो दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम , राईडर, पीसीआर मार्किट में बराबर गस्त कर रही है। नपा कर्मचारियों को भी चाहिए की जो दुकानदार चोरी छीपे दुकान खोल कर समान बेच रहे है उनके चालान काटे ।
