गांव खेडा खुर्रमपुर के पूर्व सरपंच की माता जी का निधन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : गांव खेडा खुर्रमपुर के पूर्व सरपंच धर्मबीर यादव व सोनू अर्थ मूवर्स एवं प्रॉपटी डीलर सोनू यादव की माता जी 85 वर्षीय लाली देवी का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया है। शनिवार को को गांव के ही रामबाग में उनका विधिवत रुप से राजनीतिक, समाजसेवियो, ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर पूर्व बैंक अधिकारी कुदू राम सैनी, होशियार सैनी, सोनू यादव आदि ने बताया कि लाली यादव एक मिलनसार और मधुर ह्दय वाली महिला थी। उन्होंने अपने जीवन काल में गरीब, बीमार, असहाय लोगों की सेवा और मदद करने में कोई कमी नहीं छोडी। उनके द्वारा किए गए पुन्य के चलते ही उनका बेटा धर्मबीर पांच तक गांव का सरपंच चुना गया और सरपंच पद पर रहते हुए गांव के विकास में नये आयाम स्थपित किए। लाली यादव के पांच बेटे और चार बेटिया है। सोनू यादव ने बताया कि उनकी मां लाली यादव की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांव खुर्रमपुर खेडा में ही 13 मई को किया जाएगा।