फरीदाबाद के बीके अस्पताल में 200 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू
फरीदाबाद : जिले के सबसे बड़े सरकारी बीके अस्पताल में शुक्रवार से 200 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया। इससे अब 24 घंटे मरीजों को ऑक्सीजन मिलेगी। इसके अलावा डीआरडीओ के सहयोग से 1000 लीटर की क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट और लगाने की तैयारी है। इस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। इसके फाउंडेशन की तैयारी एनएचएआई को सौंपी गई है।
नया प्लांट बीके और बल्लभगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा। एचएलएल इंफाटेक सर्विसेज द्वारा इस प्लांट को लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस की कमी को देखते पुलिस विभाग ने अपनी दस इनोवा गाड़ी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए सौंप दिया है। इन गाड़ियों में सामान्य मरीजों को लाने ले जाने का काम किया जाएगा।
बीके सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यहां पर ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर शुक्रवार से उसे शुरू कर दिया गया। इससे 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा हो सकेगी। दो दिन से यह प्लांट टेस्टिंग पर चल रहा था। प्लांट शुरू करने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसे शुरू कर दिया गया और अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गई है। इससे यहां भर्ती 40 मरीजों को 24 घंटे आक्सीजन मिलती रहेगी।
सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि यहां पर एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है। एचएलएल इंफाटेक सर्विसेज की ओर से 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने की क्षमता वाला प्लांट लगाया जाएगा। फाउंडेशन आदि तैयार करने का काम एनएचएआई को करना है।
