गुरुग्राम में अगले दो दिन नहीं चलेगा टीकाकरण अभियान !
गुरुग्राम: कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान कोरोनारोधी टीके की खेप नहीं मिलने के कारण अगले दो दिन नहीं चलेगा। इस संबंध में अधिकारी कुछ भी नहीं बोलने को तैयार है जिन्होंने बृहस्पतिवार व शुक्रवार दो दिन टीकाकरण अभियान यह कहते हुए बंद रखा था कि स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
जिला में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण का अभियान कब शुरू होगा, इसके संबंध में किसी तरह के आदेश स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं हैं। पहले तय हुआ था कि एक मई से टीकाकरण होगा लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन पहले मना कर दिया था कि एक मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाने का अभियान नहीं चलेगा। यह अभियान तभी चलेगा, जब कोरोनारोधी टीके मिल जाएंगे। तब तक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और जैसे ही अभियान चलाने की तारीख तय होगी, सभी को सूचित किया जाएगा। कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए चार जगह में किसी एक स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।