मेवात से पलवल भेजे जा रहे थे वेंटिलेटर, हो गया हंगामा !

नूह : मेवात के शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज में पहले ही वेंटिलेटर आईसीयू बेड की भारी कमी है इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा शनिवार की रात 10 बजे एक दर्जन वेंटिलेटर पलवल भेजा जा रहा था। मगर इसपर स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई। लोगों ने वेंटीलेटर को ले जाने से रोक लिया और रात को ही मौके पर जमकर हंगामा किया।
लोगों ने उसे रोककर वापस अस्पताल में रखवाया। लोगों ने नाराजगी जताई कि आखिर मेवात से वेंटिलेटर को क्यों शिफ्ट किया जा रहे है। इस पर लोगों में भारी रोष है। वही ज़िला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि ये वेंटीलेटर उन्हीं के आदेश पर पलवल शिफ्ट किए जा रहे थे। उनका कहना है कि मेवात में बेड की कमी है, बेड आने में अभी एक महीना लगेगा। ये वेंटीलेटर खाली पड़े थे।
मेवात में अभी गेस टैंक नहीं है और पलवल में पहले से ही गेस टैंक बना हुआ है। उनका कहना है कि मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल में केवल 3 वेंटीलेटर है। शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज से 7 वेंटीलेटर भेजकर इनकी संख्या 10 की जा रही है। वही इलाके के लोगो का कहना है एक बार मेवात से वेंटीलेटर चले जाने के बाद फिर कभी वापिस नही आएंगे। पहले भी काफी मशीन यहां से जा चुकी है।