…और बॉक्सिंग में विश्व चैंपियन बन गई हरियाणा की बेटी !
पानीपत : जिला के छोटे से गांव शिमला मौलाना की बेटी 18 वर्षीय विंका बॉक्सिंग में विश्व चैंपियन बन गई है। उसने 60 किलोभार में पौलेंड में हुई विश्व युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कजाकिस्तान की बाक्सर खुलदिल को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। विंका की विरोध को थकाने की तकनीक काम आई। पहले और दूसरे राउंड में वह 10-9 से आगे थीं। तीसरे राउंड में दमदार पंच के सामने बॉक्सर टिक नहीं पाई और हार मान ली। विंका यह चैंपियनशिप जीतने वाली जिले की पहली बॉक्सर बन गई हैं। इस मुकाबले से पहले उन्होंने तीन बॉक्सरों को हराया। विंका अभी तक राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 पदक जीत चुकी हैं।
टीवी पर बेटी का मुकाबला देख रहे टैक्सी चालक धर्मेंद्र भावुक हो गए। पिता ने बताया कि बेटी विंका को बचपन में सिर में 24 टांके लगे। इसके बाद भी घबराई नहीं। बॉक्सिंग खेल चुनने पर बेटी को मना किया था। लोगों ने ताने भी दिए। बेटी ने खाना पिता छोड़ दिया और उनकी जिद से सामने वह टिक नहीं पाया। बेटी को चैंपियन बनने का सपना पूरा करने के लिए आर्थिक तंगी झेली। जमीन बिक गई। आज बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर मान रख लिया है। अब बेटी से ओलंपिक पदक की भी उम्मीद जग गई है। विंका कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।