दिल्ली में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का भंडारण और कालाबाजारी : एक गिरफ्तार 48 सिलेंडर बरामद !
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के रूप में आई वैश्विक आपदा में भी लोग जीवनरक्षक चीजों की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के दशरथपुरी इलाके में देखने को मिला हैं, जहां नियमों का उल्लंघन कर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का भंडारण और कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार (51) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और 16 छोटे सिलेंडर बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि दशरथपुरी में अवैध रूप से ऑक्सीजन के सिलेंडर रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की। उन्होंने कहा कि आरोपी के घर के ग्राउंड फ्लोर से 32 बड़े सिलेंडर जब्त किए गए जिनमें प्रत्येक की क्षमता 67 लीटर ऑक्सीजन की थी, जबकि जब्त किए गए 16 छोटे सिलेंडर में प्रत्येक की क्षमता दस लीटर की थी।