बेहद शर्मनाक : कसौला पुलिस स्टेशन में जबरन रोका ऑक्सीजन से भरा टैंकर !
गुरुग्राम : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कसौला पुलिस स्टेशन में स्टार स्पेशल एयर गैसेस प्राइवेट लिमिटेड के ऑक्सीजन से भरे टैंकर को जबरदस्ती रोकने की सूचना आ रही है। आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की और से इस बारे में जानकारी दी जा रही है लेकिन रेवाड़ी पुलिस की अधिकारी अभी मामले से अनभिज्ञ है| इस सम्बन्ध में जब बावल के डीएसपी राजेश चेची से बात की गई तो वे बोले कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है वे पता करके उचित कार्यवाई करेंगे | बहरहाल ऑक्सीजन के बिना कई मरीजों की साँसे अटकी है और ऐसे में पुलिस द्वारा टैंकर रोकना बड़े ही अचरज की बात है अब देखना होगा कि टैंकर को पुलिस कब आने देती है | आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सचिव मनोज त्यागी नई इस बारे में राज्य के उच्च अधिकारीयों से शिकायत की है |