संयुक्त किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना 117वें दिन भी जारी !

-धरना स्थल को कराया जा रहा है सैनिटाईज
गुरुग्राम : किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुग्राम संयुक्त किसान मोर्चा पिछले 117वें दिन से अनिश्चितकालीन धरना राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजीव चौक के निकट जारी रखे हुए है। धरने को समर्थन देने के लिए प्रतिदिन लोग धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धरना स्थल को प्रतिदिन सैनिटाईज कराया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन भी कराया जा रहा है। धरने में शामिल होने वाले लोग फेस मास्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, ताकि कोरोना का प्रकोप एक दूसरे में न फैल सके। डा. धर्मवीर राठी ने कहा कि फेस मास्क लगाकर ही लोग धरना स्थल में पहुंच रहे हैं। अन्य लोगों को भी फेस मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि कोरोना काल चल रहा है। ऐसे में सरकार को किसानों से बातचीत कर तीनों कानूनों को वापिस ले लेना चाहिए, ताकि किसान अपने घरों को वापिस लौट सकें। वक्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापिस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में मनीष, बलवान सिंह, योगेश्वर दहिया, ईश्वर सिंह, सतीश कुमार, तनवीर अहमद, आकाश दीप, धर्मवीर आदि शामिल रहे।