आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी : 12 हजार का सिलेंडर 90 हजार में बेचते चार गिरफ्तार !

गुरुग्राम: गुरुग्राम में आक्सीजन गैस के सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले एक गिरोह का सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, गुरुग्राम पुलिस एवं ड्रग्स कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम भंडाफोड़ कर चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है ।
पकडे गए आरोपियों की पहचान जींद जिले के गांव किशनपुरा निवासी भपेंद्र यादव, महेंद्रगढ़ जिले के गांव पटिकरा निवासी राजेश, बिहार में पटा के पालीगंज निवासी सत्यम एवं राजस्थान के झुंझनू जिले के गांव मोठ फरखवास निवासी धर्मेंद्र पूनिया के रूप में की गई। भूपेंद्र गिरोह का सरगना है।
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की गुरुग्राम टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-39 इलाके में आक्जीजन गैस के सिलेंडरों की कालाबाजारी की जा रही है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच की सेक्टर-40 व ड्रग्स कंट्रोलर की संयुक्त टीम सेक्टर-39 इलाके में पहुंची। टीम में शामिल एक सदस्य को फर्जी ग्राहक बनाकर गिरोह से संपर्क करने के लिए कहा गया। 48 किलो का एक सिलेंडर 90 हजार रुपये में देने की बात तय हुई। फिर इलाके में पैसे देने के लिए गिरोह के सदस्य को बुलाया गया। वह ब्रेजा कार में एक सिलेंडर लेकर दो अन्य साथियों के साथ पहुंच गया। इशारा मिलते ही टीम ने दोनों को दबोच लिया। साथ ही कार से एक सिलेंडर भी बरामद किया।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सरगना इलाके की ही आवास नामक सोसायटी के फ्लैट नंबर 101-102 में मौजूद है। वहां कुछ सिलेंडर भी रखे हुए हैं। टीम मौके पर पहुंची और सरगना को दबोच लिया। फ्लैट से आठ सिलेंडर बरामद किए गए। राजेश व सत्यम ब्रेजा में सिलेंडर लेकर बैठे थे जबकि धर्मेंद्र पूनिया नकली ग्राहक से पैसे लेने पहुंचा था। प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह के सरगना भूपेंद्र यादव ने बताया कि उसने हेल्थकेयर साल्यूशन नाम से फर्म बना रखी है। आवास सोसायटी के उपरोक्त फ्लैट में कार्यालय बना रखा है। वह आइसीयू नर्सिग सेवा देने का काम करता था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उसके मन में कालाबाजारी का विचार आया था। 48 किलो के एक सिलेंडर की कीमत 12 से 14 हजार रुपये है। इसे वह 90 हजार रुपये तक में बेचता था। फिलहाल वह 10 सिलेंडर लेकर आया था। एक सिलेंडर बृहस्पतिवार को 70 हजार रुपये में बेच दिया था।