क्राइम ब्रांच नई दबोचे हथियार के बल पर लूटने वाले चार बदमाश !
गुरुग्राम: हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को क्राइम ब्रांच की फरुखनगर टीम ने बुधवार रात फरुखनगर अनाज मंडी एवं दमदमा लेक के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान गुरुग्राम के गांव रामपुर निवासी गोपाल, गांव जाटौली निवासी रवि, रेवाड़ी जिले के गांव बहाला निवासी कुलदीप एवं उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव मुकीमपुर सिवाड़ा निवासी लोकेश के रूप में की गई।
पुलिस के मुताबिक गांव गाडौली में किराये पर रहने वाले मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गांव गाजीपुर निवासी योगेश ओला-उबर में अपनी कार चलाते हैं। इसी महीने छह अप्रैल की रात हथियारबंद चार बदमाश उनसे उनकी कार लूटकर फरार हो गए थे। सभी हयातपुर चौक से बुकिग करके फरुखनगर के लिए चले थे। कुछ ही आगे जाने पर कार लूट ली। आरोपितों की तलाश में स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की फरुखनगर टीम भी लगी हुई थी।
एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह सांगवान ने बताया कि आरोपितों ने लूटी कार से दूसरी वारदात को अंजाम दिया था। 10 अप्रैल को बिलासपुर थाना इलाके में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बहाने पहुंचे थे। मौका मिलते ही हथियार के बल कर्मचारी से 20 हजार रुपये लूट लिए। अगले दिन 11 अप्रैल को सभी रेवाड़ी इलाके में ओम फ्यूल्स पेट्रोल पंप के कर्मचारी से हथियार के बल पर 29,460 रुपये लूटकर फरार हो गए थे। वहां भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बहाने वारदात को अंजाम दिया था। 1100 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए कहा था। इसके लिए सेल्समैन को दो हजार रुपये का नोट दिया। बाकी राशि वापस करने के लिए जैसे ही सेल्समैन ने जेब में हाथ डाली वैसे ही बदमाशों ने पूरी राशि छीन ली थी।