दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक : सचिव नरेश कुमार
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने से प्रदेश के अन्य जिलों में बढ़ते मामलों को देखते हुए नपा प्रशासन की ओर से वीरवार को एक बार फिर से बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू की गई। यह देख कई तो उलटे पैर वापस लौट गए जो पकड़े गए वह बहाने बनाते नजर आए।
नपा सचिव नरेश कुमार ने आमजनों को कोरोना से सतर्क रहने और इससे बचने के सभी आवश्यक उपाय अपनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की ये दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है थोड़ी सी भी असावधानी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। उन्होंने आमजन को बगैर मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही। साथ ही कहा कि लाकडाउन की तकलीफ सभी लोगों ने देखी है फिर से एसी परेशानी नहीं हो इसलिए मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने दुकानदारों व ग्राहकों से कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की।