केएमपी : किसान नहीं पहुंचे , पुलिस के रूट बदलाव से लगा जाम !
गुरुग्राम : किसानों के केएमपी एक्सप्रेव-वे जाम करने के ऐलान के बाद गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार दोपहर केएमपी पर फर्रुखनगर के पास कुंडली जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया है। मानेसर और पटौदी से बादली जाने वाले राहगीरों को पुलिस द्वारा फर्रुखनगर टोल प्लाजा से डावयर्ट कर वैकल्पिक रास्तों से भेजा जा रहा है।
इस दौरान फर्रुखनगर टोल प्लाजा पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर आधा किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। जाम में फंसे ट्रक चालक और अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मानेसर, पटौदी और फर्रुखनगर टोल प्लाजा पर 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक कंपनी को भी फर्रुखनगर टोल प्लाजा के पास तैनात किया गया है।