अपना आंदोलन स्थगित करें तो किसानों से बातचीत को तैयार है सरकार : कृषि मंत्री तोमर
नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों के खिलाफ करीब चार महीने से जारी किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि हजारों किसान संगठन, अर्थशास्त्री, समाज के विभिन्न वर्ग कृषि सुधार बिलों का स्वागत कर रहे हैं। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों से सरकार ने 11 दौर की बातचीत की, हमने उन्हें बिल में संशोधन का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसान यूनियनों ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि किसानों के मन में असंतोष नहीं है। जो किसान संगठन इन बिलों के विरोध में हैं सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है। मैं किसान संगठनों से आग्रह करूंगा कि वे अपना आंदोलन स्थगित करें और अगर वे बातचीत के लिए आएंगे तो सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है।
तोमर ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर मैंने कई बार किसान नेताओं से बच्चों और वृद्धों को घर वापस जाने के लिए कहने का आग्रह किया था। अब दूसरी लहर शुरू हो गई है, किसानों और उनकी यूनियनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्हें विरोध स्थगित करना चाहिए और हमारे साथ वार्ता करनी चाहिए। हमने कानून के समस्याग्रस्त क्षेत्रों पर चर्चा करने और उनमें संशोधन करने की पेशकश की। किसान यूनियनों ने इस स्वीकार नहीं किया और कोई कारण भी नहीं बताया। जब सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं होती है या जब यूनियनों को अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो आंदोलन जारी रहता है। यहां यूनियनों ने इसे वैसे भी जारी रखने का फैसला किया है।