भारत में बनी हुई कॉरोना वैक्सीन पर विदेशियों को भी भरोसा !

मानेसर : भारत में बनी हुई कॉरोना वैक्सीन पर विदेशियों का विदेश में तो भरोसा है ही साथ ही उन्हें भारत में वैक्सीनेशन लेने में भी पूरा भरोसा है। आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन विश्व स्वास्थ्य दिवस से ही कोविड वैक्सीनेशन कैंप चला रहा है और यहां पर हर दिन लगभग 200 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन की सेवाएं दी जा रही है । यहां पर औद्योगिक क्षेत्र के सभी लोग व उनके परिवार के लोग वैक्सीन ले रहे हैं । इसका औद्योगिक क्षेत्र को काफी लाभ हो रहा है आने वाले समय में जल्दी ही औद्योगिक क्षेत्र कोरोना वायरस फ्री हो जाएगा।
सीएमओ गुरुग्राम डॉ वीरेंद्र यादव ने उद्घाटन के समय ही कहा था कि आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा लगाए गए कैंप में हमें लगभग 50000 लोगों को वैक्सीनेशन करना है उसी तर्ज पर यहां पर वैक्सीनेशन प्रगति की ओर है और लगातार कैंप चल रहा है।
यूपीएचसी मानेसर के डॉक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया मानेसर एरिया में हमारे कई कैंप चल रहे हैं लेकिन मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा चलाया गया कैंप सबसे डिसिप्लिन कैंप है यहां पर कोरोना के नियमों का पूरा पालन किया जा रहे हैं । सभी तरह की नियमों का ध्यान रखा जा रहा है और कैंप बहुत अच्छे से चल रहा है। अलग-अलग उद्योगपतियों ने भी यहां पर वैक्सिनेशन लिया कर्मचारियों ने भी लिया और विदेशी भी यहां पर वैक्सीनेशन लगवा रहे हैं।
पवन यादव प्रेसिडेंट आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया यह हमारे लिए बहुत सुखद एहसास है कि हम लोगों की सेवा कर पा रहे हैं और इस भयावह बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप में सरकार का हाथ बटा रहे हैं। हमारे यहां पर उद्योगपति, कर्मचारी व विदेशी कर्मचारी भी वैक्सीनेशन ले रहे हैं । सभी का भरोसा है वह सभी के लिए सुविधा जनक स्थान पर यह कैंप लग रहा है जिसमें लोगों का आने जाने में आसानी है और यह कैंप हम लंबा चलाएंगे।