करीब 77035 क्विंटल गेंहू की खरीद पर भुगतान में अभी भी देरी !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : अनाज मंडी फरुखनगर में सरकार की हिदायतों के अनुसार कोविड के बचाव के साथ गेंहू की सरकारी खरीद का कार्य सुचारु रुप से किया जा रहा है। 1 से 9 अप्रैल तक सरकारी खरीद एजेंसी हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा करीब 77035 क्विंटल गेंहू खरीद का कार्य किया जा चुका है। लेकिन अभी किसी भी किसान के खाते में खरीदे गए गेंहू का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे किसानों में मायूसी है कि सरकार कहती है कि 72 घंटे में भुगतान हो जाएगा लेकिन 1 से 5 अप्रैल तक जिन किसानों के गेंहू एजेंसी द्वारा खरीदा गया है उनका भी भगुतान नहीं हो पाया है। जबकि गत वर्ष कोविड के चलते फर्रुखनगर में किसानों की सुविधा हेतू 5 खरीद सेंटर बनाये गए थे। लेकिन इस वर्ष केवल फर्रुखनगर अनाज मंडी में ही खरीद का कार्य किया जा रहा है।
पिछले 10 दिनों की खरीद के कारण मंडी में भारी मात्रा में गेंहू की अराईवल दर्ज की जा रही है। जिसके चलते मंडी में अनाज उतारने की जगह भी नहीं बची है। मंडी के बाहर बनाये गया फड भी पूरा भर गया है। मंडी की हालत यह है कि चारो तरफ अनाज के पहाड दिखाई देने लगे है।
सरकारी खरीद एजेंसी हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन की स्थानीय प्रबंधक सुमन सिंह का कहना है कि खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की अव्यस्था का सामना ना करना पडे इसके लिए उठान का कार्य शुरु करा दिया गया है। अभी तक 25000 कटटों का उठान करवा कर सिवाडी स्थित गौदाम में रखवा दिया गया है। एजेंसी के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाना है। 120000 कटटे बारदाना व्यापारियों को वितरित किया जा चुका है। आगामी खरीद के लिए करीब 200000 कटटों की मांग उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है जो कभी भी आ सकते है।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष फर्रुखनगर अनाज मंडी में 1 लाख 60 हजार 144 क्विंटल गेंहू की खरीद का कार्य किया गया था। उन्होंने बताया कि खरीद एजेंसी सरकार द्वारा तय किए गए सर्मथन मुल्य 1975 रुपए प्रति क्चिंटल की दर से खरीद कर रही है। उन्होंने बताया कि 1 से 5 अप्रैल तक की गई खरीद के भुगतान के लिए उच्च अधिकारियों को संदेश भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि सोमवार तक किसानों के खाते में उनकी फसल का भुगतान किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अनाज मंडी में साफ सुथरा और नमीमुक्त गेंहू लेकर आये, ताकि खरीद के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे।