मानेसर के नव नियुक्त डीसीपी वरुण सिंगला का आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने किया स्वागत
मानेसर : मानेसर में नव नियुक्त डीसीपी वरुण सिंगला ने अपना कार्यभार संभाल लिया है | आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने आईपीएस सिंगला का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शुभ कामनाएं देते हुए उनको साथ मिलकर काम करने का आश्वासन भी दिया।
पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया कि उन्होंने अपने इलाके की सभी समस्याओं व दिक्कतों के बारे में डिप्टी कमिश्नर को अवगत कराया है। उन्होंने अवगत कराया की आईएमटी में धीरे धीरे पार्किंग की समस्या बढ़ रही है उस तरफ भी ध्यान देना होगा। सड़को पर अवैध पार्किंग व ट्रक रिपेयर मिस्त्री कब्ज़ा कर रहे है।
मनोज त्यागी ने टोल कि समस्याओं के बारे भी अवगत कराया व सभी दिक्कतों को बाद ने लिखित देने में देने की बात कही । इस मुलाकात के वक्त पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व मनोज त्यागी, पंकज गुप्ता, जय प्रकाश, प्रवीण शर्मा, मुनीश त्यागी, किशोर बहल इत्यादि मौजूद थे।