उद्योगों पर ध्यान रखकर बजट बनाए सरकार : पवन यादव

मानेसर : पवन यादव अध्यक्ष आई एम टी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने कहा कि आम बजट से आम आदमी से लेकर बड़े बड़े उद्योगपियों को बहुत उम्मीद होती है, ओर भारत सरकार पूरे वर्ष मेहनत करके उन उम्मीदों को पूरे करने का प्रयास भी करती है । भारत के आय के हिसाब से सभी वर्ग चाहे वो मध्यम हो या उच्च वर्ग सभी की बजट से प्रत्येक वर्ष की अपेक्षाएं होती है। ओर जो बजट इन अपेक्षाओं पर खरा उतरता है वो ही सफल बजट कहलाता है।
श्री यादव के राय में इस वर्ष का बजट बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके कई कारण है, जैसे सबसे बड़ा कारण है कोरोना महामारी। जिसकी वजह से पूरी अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई है , उद्योग धंधे बंद पड़े है, रोजगार की समस्या, व्यापार में पूंजी कि कमी इत्यादि, बैंको पर बढ़ता बोझ, बैंको का बढ़ता एनपीए। रूपए का डॉलर के मुकाबले में निरंतर गिरना उनमें से एक बड़ा कारण है। जिस वजह से सरकार का खजाना खाली हो रहा है।
पवन यादव ने कहा सकल घरेलू उत्पाद लगातार गिर रहा है, स्टील की कीमतें आसमान छू रही है जिस वजह से हर घर तक पहंचने वाली वस्तुएं दो गुना कीमतें हो चुकी है। तो चुनौतियां बहुत ज्यादा है, सरकार टैक्स में छूट देते हुए कीमतों पर कंट्रोल रखते हुए आम आदमी को खुश करने की पूरी कोशिश करे व कच्चे माल की कीमतों पर नियंत्रण रखें ताकि सभी सामान्य वस्तु आम आदमी तक सकी कीमत में पहुंचे। व सरकारी खजाने में भी वजन बना रहे अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन्फ्रास्ट्रक्चर वा रक्षा बजट भी कम करना पड़ सकता है।
पवन यादव अध्यक्ष आई एम टी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया कि इसलिए सरकार को ज्यादा से ज्यादा उद्योगों पर ध्यान रख कर बजट बनाए क्योंकि टैक्स से देश चलेगा ओर आम बजट से आम आदमी की खुशी पाई जा सकती है।