अंबाला में फैक्ट्री कर्मी की हत्या !
अंबाला : साहा थाना क्षेत्र में रंजिशन एक फैक्ट्री कर्मचारी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। हत्या शनिवार रात को हुई, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, जबकि पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव वारिसों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, हलदरी गांव का रहने वाला जोगिंदर सिंह साहा की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार को वह अपनी ड्यूटी पर गया था। देर रात को काम निपटाकर उसने अपने बेटे को फोन किया, वह उसे लेने के लिए आ जाए। वह फैक्ट्री के बाहर अपने बेटे का इंतजार करने लगा। इसी दौरान बीहटा गांव का रामचंद्र व अभिषेक तथा घसीटपुर का रहने वाला रोहित मौके पर आ गए। कुछ देर तो तीनों ही जोगिंदर सिंह से बातचीत करते रहे। लेकिन इसी दौरान तीनों में से एक आरोपित ने अचानक ही चाकू निकाला और जोगिंदर सिंह पर वार कर दिया। घायल हालत में वह नीचे गिर गया। जोगिंदर को चाकू घोंपने के बाद तीनों ही आरोपित मौके से फरार हो गए।