कोहरे के कारण भीषण हादसा, एक की मौत !

अंबाला: रविवार को छाए घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-344 शहजादपुर-साहा मार्ग पर गांव धमौली के नजदीक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण हुआ है। इस दौरन पीछे से आ रही इनोवा कार ट्रॉली के नीचे घुस गई। जिसमें चालक दिल्ली निवासी अभिषेक की मौत हो गई जबकि अन्य छह युवक बुरी तरह से घायल हो गये। इसी के पीछे आ रही दो अन्य कारें भी टकरा गईं। जिनमें एक युवती व तीन लोग थे। मगर इन्हें मामूली चोटें आई हैं।
उधर, ट्रॉली के नीचे इनोवा घुसने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते इनोवा सवार छह युवक ज्यादा जख्मी हो गए। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद में जुट गए। घायलों को आसपास के लोगों ने पहुंचर बाहर निकाला। सभी घायलों को अंबाला शहर के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने मामूली रूप से घायल हुए लोगों को मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी। जिन्हें ज्यादा चोटें आई थीं, उन्हें शहजादपुर सीएचसी ले जाया गया था।