ख्वासपुर के सरपंच के खिलाफ पंच के फर्जी हस्ताक्षर मामले में डीसी ने एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : अधिकारियों ने समय रहते गांव ख्वासपुर के सरपंच प्रहलाद यादव के खिलाफ पंच के फर्जी हस्ताक्षर मामले में सरपंच सहित तीन ग्राम सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया तो मामला आगामी जिला लोक सर्म्पक एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के समक्ष रखा जाएगा। इस बारे में जिला उपायुक्त ने पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, एसडीएम पटौदी ना., खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फर्रुखनगर के नाम जारी पत्र में एक सप्ताह में कार्रवाई करके रिर्पोट देने के आदेश दिए है। इसी मामले में शुक्रवार को पंच महेश यादव व उनके पिता रामनिवास पहलवान जिला उपायुक्त से मिले। जिला उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई अवश्य होगी। मामले में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला उपायुक्त को दी शिकायत में पंच महेश यादव ने बताया कि उनके गांव ख्वासपुर के सरपंच प्रहलाद यादव ने पिछले तीन साल के कार्यकाल में पंचायत की कार्रवाही पुस्तिका में ग्राम सचिवों से मिली भक्त करके विभिन्न प्रस्तावों पर उसके फर्जी हस्ताक्षर करके विकास कार्य पास किए है। जबकि उसकों सरपंच ने ग्राम सभा की बैठक में बुलाया ही नहीं। उसने बताया कि फर्जी हस्ताक्षरों की जांच के लिए उसने नमूना हस्ताक्षर जांच जांच के लिए मधुवन लैब से कराई असके बाद खंड विकास कार्यालय द्वारा भोंडसी लैब से भी जांच कराई गई। उसमें भी एक दर्जन से अधिक फर्जी हस्ताक्षरों की पुष्टी हो गई।
हैरत की बात तो यह रही की दिनांक 26 दिसम्बर 2020 को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फर्रुखनगर ने सरपंच प्रहलाद यादव व तीन ग्राम सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पत्र भी लिखा। लेकिन राजनीतिक दवाब के आगे पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की बजाये मामले को दबाने का कार्य किया गया है। अधिकारियों की ढुलमुल रवैये को देख कर उसने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उनके भाई दिग्विजय सिंह को शिकायत दी तब जाकर फाईल कुछ कदम चली है। उन्होंने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।