कन्या महाविद्यालय में बनेगा तिमंजिला छात्रावास, विधायक सुधीर सिंगला ने रखी आधारशिला

-शैक्षणिक ढांचे को मजबूती देना हमारा लक्ष्य: सुधीर सिंगला
गुरुग्राम : गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि शैक्षणिक ढांचे को मजबूती देना ही हमारा लक्ष्य है। सरकार के प्रयास यही है कि विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी करने के साथ ही रोजगार मिल सके। इसके लिए तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है। बालिका शिक्षा पर भी सरकार का विशेष ध्यान है। यह बात उन्होंने गुरुवार को यहां सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में तिमंजिला छात्रावास की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में कही। उन्होंने सभी जिलावासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की बधाई भी दी।
इस तिमंजिला छात्रावास के निर्माण पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। छात्राओं को सुविधाएं देने के लिए यह छात्रावास बनाया जा रहा है। स्थानीय कन्या महाविद्यालय परिसर में यह छठा छात्रावास होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सरकार का यही प्रयास है कि दूर-दराज के क्षेत्रों से गुरुग्राम जैसे शहरों में पढऩे को आने वाली अधिक से अधिक छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में ही आवास की सुविधा मिले। ताकि वे अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकें। शिक्षा से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गत माह रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने बेटियों को तोहफा देते हुए 10 नए महाविद्यालयों का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छात्र छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर कहा कि सरकार ने अनेक स्कीमें बेटियों के लिए चलाई हैं।
कोरोना महामारी में भी शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर रही। बेशक शिक्षक और छात्र स्कूल, कालेजों में आकर रूबरू नहीं हो सके, लेकिन तकनीकी का सहारा लेकर डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करवाई गई। ऐसा इसलिए कि बच्चों में भी पढ़ाई की आदत बनी रहे और वे कोरोना की वजह से पढ़ाई में पिछड़ें नहीं। उन्होंने कहा कि आज बहुत कुल अनलॉक हो चुका है। इसलिए हम सबको कोरोना से जंग लड़ते हुए सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयास करके अपने-अपने काम करने हैं। कोरोना काल में अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रयासरत हैं। हम सभी को सरकार का साथ देकर देश व प्रदेश को आगे ले जाना है।
इस मौके पर प्राचार्य डा. विजय अदलखा, अर्चना सूटा, संगीत विभाग के अध्यक्ष लोकेश शर्मा, प्राध्यापिका कुसुम बरेजा, संदीप मान, प्रदीप धनखड़, प्रीति देसवाल, जूनियर लैब सहायक नरेंद्र कुमार के अलावा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारी व महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *