प्रकृति और मानव जीवन के लिए भी घातक है प्लास्टिक उत्पाद : मनीष यादव

-मोदी को हाँ प्लास्टिक को न , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
गुरुग्राम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी देश भर में सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है । इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा द्वारा गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बादशाहपुर मण्डल के अंतर्गत मेन बाज़ार में मोदी जी को हां – प्लास्टिक को ना कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन को कपड़े से बने थैलों का वितरण किया । इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने आमजन से आह्वान किया कि प्लास्टिक से बने उत्पादों को छोड़कर स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल रोज़मर्रा के जीवन में बढ़ाना चाहिए । मनीष यादव ने कहा कि प्लास्टिक से बने उत्पाद ना सिर्फ प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं बल्कि यह प्रकृति और मानव जीवन के लिए भी घातक सिद्ध होते हैं जिसका परिणाम हमारी आने वाली कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ सकता है । उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता न सिर्फ राजनीतिक रूप से बल्कि सामाजिक रूप से भी आमजन से जुड़े रहने का प्रयास करते हैं तथा समाज में व्याप्त प्रत्येक बुराई को दूर करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को तत्पर रहते हैं । मनीष यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज एक नेता नहीं बल्कि युवा पीढ़ी के प्रणेता भी हैं । देश भर के युवाओं में स्वच्छता को लेकर जो भावना जागृत हुई है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि दूरदर्शी सोच का कमाल है । कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित भाजपा गुरुग्राम की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देश और समाज के प्रति युवाओं का नज़रिया बदला है और वे प्रत्येक काम को बड़ी ज़िम्मेदारी से करते हुए अपने सपनों के भारत का निर्माण करने में प्रधानमंत्री के साथ जी जान से जुटे हैं । कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश यादव, पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सुनील यादव, जिला सचिव योगिता धीर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश, बेगराज यादव, मनोज जिंदल, इनेश कुमार, पूर्ण सरपंच, सुभाष त्यागी, जयभगवान मंगला, आनंद मित्तल, पार्षद सुभाष फौजी, पार्षद कुलदीप यादव और बादशाहपुर मण्डल के सभी पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *