चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचा चालक
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ बाईपास सेक्टर-64 के पास शनिवार दोपहर एक कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते कार में सवार युवक सकुशल बाहर निकल गया। इस दौरान लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई।
कार सवार सेक्टर-3 निवासी योगेश कुमार ने बताया कि वह करीब दो-ढाई बजे अपने घर से पलवल जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह बाईपास स्थित सेक्टर-64 के समीप पहुंचा तो उन्होंने देखा कि कार से धुआं उठ रहा है। वे जल्दी से गाड़ी से बाहर निकले और गाड़ी में रखी पानी की बोतल से आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
इसी बीच इसी बाईपास से गुजरने वाले यात्रियों ने अपने वाहन रोक कर अपने पास रखे पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती ही चली गई। इससे बाईपास रोड पर काफी देर तक जाम लग गया।