गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर एचसीएस अधिकारी सस्पेंड
पानीपत। यहां तैनात एक एचसीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। यह एचसीएस अधिकारी सुशील कुमार हैं और पानीपत म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे।
आपको बता दें कि गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने पिछले दिनों निगम की वित्तीय रिकवरी के मामले में पानीपत के म्युनिसिपल कमिश्नर को सस्पेंड करने की सिफारिश सरकार से की थी। इस मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है।