ड्रग्स मामले में रिया गिरफ्तार, अब सुशांत केस में इंतज़ार
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की संदिग्ध रिया चक्रवर्ती को आज गिरफ्तार कर लिया है | ब्यूरो ने रिया को ड्रग्स लेने, रखने और बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है लेकिन अभी सुशांत मामले में उनकी संलिप्तता होने का शक ही बना है| थोड़ी देर में रिया का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किए जाने की भी संभावना है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स पिछले काफी वक्त से कर रहे थे | सम्भावना थी कि रिया की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा की जाएगी लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से NCB की एंट्री हुई थी जिसमें पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हुई है| पूरे देश को इंतज़ार है अब मामले में नया मोड़ क्या आएगा |