अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई कैटेगरी की सुरक्षा
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को गृहमंत्रालय की तरफ से वाई कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है। कंगना 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं और उसी के मद्देनज़र कंगना की मांग पर उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है।
क्या है वाई श्रेणी की सुरक्षा
देश में बड़े नेताओं, वीआईपीए वीवीआईपी और फ़िल्मी कलाकारों को सुरक्षा दी जाती है जिसे गृह मंत्रालय समीक्षा करने के बाद तय करता है कि किसे किस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। इन श्रेणियों में एसपीजी, जेड प्लस, वाई और एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी आती है। अभिनेत्री कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है।
वाई श्रेणी की सुरक्षा वीवीआईपी लोगों को और कम खतरे वाले लोगों के लिए तैनात की जाती है। इसमें व्यक्ति को कुल 11 सुरक्षाकर्मी दिए जाते हैं और इनके साथ 2 कमांडो भी तैनात किए जाते हैं। इस सुरक्षा मिलने के बाद, गृह मंत्रालय समय-समय पर खतरे का आंकलन करता है और फिर उसी के अनुसार सुरक्षा बढ़ाई और घटाई जाती है।
वहीँ, कंगना के ट्वीट के बाद संजय राउत ने भी उन्हें जवाब देते हुए वक ट्वीट किया और लिखा कि हम छत्रपति शिवजी और महाराणा प्रताप की विचारधारा को मानते हैं और महिलाओं का सम्मान करते है।