ऐसा भी होता है क्या ! विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के फ्लेक्स बोर्ड हटाने की जिम्मेदारी आयोजकों ने निभाई

-शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में अनुकरणीय पहल
गुरुग्राम : विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित वेद प्रचार एवं वेद भाष्य ग्रंथ वितरण कार्यक्रम के तहत शहर में लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड और बैनरों को खुद हटाने का कार्य कार्यक्रम के संयोजकों द्वारा किया गया। आयोजकों ने इस पहल से शहर को स्वच्छ और गंदगी-मुक्त रखने का संदेश दिया है।
इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-17 स्थित ब्लिस बैंक्वेट हॉल में किया गया था, जिसमें वेदों की महत्ता और उनके प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिरकत की थी। कार्यक्रम संयोजक गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश नागपाल और ग्रीनवुड सिटी आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि आयोजन के प्रचार के लिए लगाए गए बैनरों और फ्लेक्स बोर्ड को हटाना उनकी जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
संयोजक नरेंद्र यादव ने कहा, “यह शहर हमारा है और इसे स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के लिए लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड और बैनर अब हटा दिए गए हैं और उनका उचित निपटान भी किया गया है। इससे पहले भी शहीदी दिवस समेत अलग अलग मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों के बोर्ड भी हमारे द्वारा हटाए गए हैं। अगर सभी अपने प्रचार सामग्री को स्वयं हटाने की जिम्मेदारी निभाएं, तो हमारा शहर साफ और सुंदर बना रहेगा।”
इस पहल ने यह दर्शाया है कि किसी भी आयोजन के बाद शहर की स्वच्छता बनाए रखना आयोजकों की प्राथमिकता होनी चाहिए। यह एक उदाहरण है कि सामाजिक जिम्मेदारी के साथ शहर को स्वच्छ रखने में कैसे योगदान दिया जा सकता है। विश्व हिंदू परिषद और इसके कार्यक्रम के संयोजकों ने इस पहल से शहर को स्वच्छ रखने और सामाजिक जागरूकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।