श्रीमद् भागवत महापुराण के सुनने से ही भवसागर से पार होते हैं मनुष्य : महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना गिरि जी
गुरुग्राम (सुधीर वशिष्ठ) : श्रीमद्भागवत महापुराण एक ऐसा ग्रंथ है जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सब पापों से मुक्त होकर भवसागर से पार हो जाता है। यह उद्गार श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना गिरि जी महाराज ने स्थानीय गुफा वाले शिव मंदिर में प्रयागराज महाकुंभ के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कहे।
उन्होंने बताया कि हमारे 18 पुराणों में से श्रीमद् भागवत महापुराण एकमात्र ऐसा महान ग्रंथ है जिसके सुनने से मनुष्य तो भवसागर से पार होते ही हैं उनके पितरों को भी मुक्ति प्राप्त होती है । उन्होंने कहा की मनुष्य को धन अवश्य कमाना चाहिए परंतु इतना कि जिससे इस संसार में उनका और उनके परिवार का भरण पोषण हो जाए , पहनने के लिए कपड़ा और रहने के लिए मकान मिलता रहे । ठाकुर जी की पूजा और साधु भक्तों के प्रति प्रेम बना रहे इसके अतिरिक्त धन संचय दूसरों के ही काम आता है । जैसे मधुमक्खियां इतनी मेहनत से छाता तैयार करती हैं परंतु कोई दूसरा व्यक्ति ही उसे तोड़कर ले जाता है।
महामंडलेश्वर ने बताया कि कलयग काल में भजन मात्र से ही मनुष्य मुक्ति पा सकता है , परंतु भजन करना तभी आएगा जब पहले श्रवण करना आ जाए और श्रवण हमें महान संतों के मुखारविंद से सुनना चाहिए और सद ग्रंथों को पढ़ना चाहिए । उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण में 18000 श्लोक हैं और प्रतीक श्लोक में मुक्ति का मार्ग बताया गया है यह यह श्लोक सुखदेव जी महाराज ने महान चक्रवर्ती सम्राट महाराजा परीक्षित को सुन आए थे।
उन्होंने बताया श्रीमद्भागवत महापुराण साक्षात भगवान का स्वरूप है । भगवान व्यास जी ने अनेक ग्रंथ लिखे परंतु उन्हें शांति नहीं मिली। अंत में उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण की रचना की जिससे उन्हें शांति मिली। जिसमें सकाम कर्म, निष्काम कर्म , साधक ज्ञान , सिद्ध ज्ञान, साधन भक्ति, साध्य भक्ति, वेदी भक्ति, प्रेमा भक्ति, मर्यादा मार्ग, अनुग्रह मार्ग, द्वैत -अद्वैत और द्वेतादेव आदि सभी का परम रहस्य बड़ी ही मधुरता के साथ भरा हुआ है इसके प्रत्येक अंग में भगवान स्वरूप ज्ञान सुधा सरिता की बाढ़ है। परम मधुर भगवत रस से भरा हुआ यह एकमात्र ग्रंथ है जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। आज कथा के छठे दिन भगवान श्री कृष्ण एवम रुक्मिणी विवाह की लीला का बहुत ही सुंदर चित्रण वर्णन किया गया जिसे देख और सुन कर भक्त भावविभोर होकर नाचने लगे।