शिव पुराण कथा का सेक्टर 15 पार्ट 2 बाबा मोहन राम मंदिर में आयोजन

गुरुग्राम : सावन के महीने में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार किया गया तथा सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे से तक कथा का आयोजन किया गया कथा दिनांक 4 अगस्त 2024 तक रहेगी तथा 4 अगस्त को समापन समारोह एवं भंडारा किया जाएगा, कथा का प्रवचन पंडित नीरज जी महाराज के मुखारविंद से किया गया ।जिसमें शिवजी के महत्व का वर्णन किया गया ।काफी संख्या में श्रद्धालु गण पहुंचे। आयोजन करता कीर्तन मंडली एवं मंदिर बाबा मोहन राम के पंडित श्री राजू पंडित जी।
इस कथा के मुख्य कार्यकर्ता रहे, कुसुम लता(पटेल नगर),सुचित्रा, संतोष, सिम्मी ,आशा ,इंद्राणी, वंदना ,संगीता ,सविता,मंजू शर्मा, आशू कंसल ,सीमा गुप्ता,बबली, सुमन ,(पटेल नगर), सुमन गुप्ता, पिंकी ,और अपर्णा भी सभी भक्तजनों ने कथा को मन लगाकर सुना। कथा के अंत में प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन राधाकृष्ण मंडली एवं राजू पंडित जी द्वारा कराया गया है।