पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने किया पुलिस थाना का औचक निरीक्षण

-थाने पहुँचने पर डीसीपी वेस्ट भूपेन्दर सिंह सांगवान ने किया सीपी का स्वागत
गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने शुक्रवार को थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में पहुँचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। श्री अरोड़ा ने थाने के पुलिसकर्मियों के रहने के स्थानों, थाने की साफ-सफाई, कर्मचारियों के लिए थाने की मैस में बनने वाले खाने तथा थाना स्टॉफ की कार्यशैली इत्यादि का निरक्षण करते हुए उन्हें और अच्छे से करने से सम्बन्धित उचित/आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इससे पूर्व थाने पहुँचने पर डीसीपी वेस्ट भुपेंदर सांगवान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सीपी का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने थाने के रिकॉर्ड की सुनिश्चिता, रख-रखाव का मुआयना किया और निरीक्षण के दौरान अच्छी व्यवस्था की प्रशंसा की तथा खामियों को दुरुस्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने थाना में तैनात पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का तत्परता से समाधान के के आदेश दिए। पुलिस आयुक्त महोदय ने थाना में आने वाले पीड़ितों/शिकायतकर्ताओं की समस्याएं अच्छे से सुनने तथा बिना किसी देर के नियमानुसार समाधान करने के आदेश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को आमजन से सभ्य व अच्छा व्यवहार करने तथा पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिए में पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही थाने में होने वाले अपराधों का मूल्यांकन, उनकी रोकथाम तथा आरोपियों के बारे में थाना प्रबन्धक व थाना के पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए अपराधों/अपराधियों के खिलाफ तत्पर व प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए।
पुलिस आयुक्त के औचक दौरे के दौरान भूपेंद्र सिंह सांगवान, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम निरीक्षक वेद प्रकाश, प्रबंधक थाना सैक्टर-10 व थाना के कर्मचारी उपस्थित थे।