गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है : प्रदीप तायल, गुरुग्राम इकाई प्रमुख, हमारा परिवार

-गरीबों और जरूरतमंदों के बीच किया गया वस्त्रों का वितरण
-अंतरराष्ट्रीय संगठन हमारा परिवार संस्था की गुरुग्राम पुरुष एवं मातृशक्ति इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया कार्यक्रम
गुरुग्राम : बुधवार 8 नवंबर को स्वदेशी जागरण मंच की प्रेरणा से चल रहे अंतराष्ट्रीय संगठन हमारा परिवार संस्था की गुरुग्राम पुरुष एवं मातृशक्ति इकाई के संयुक्त तत्वाधान में बार गुर्जर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब व् असहाय 66 विद्यार्थियों को संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वेटर, जूते, पेंसिल, खाने-पीने की वस्तुएं अन्य उपयोगी सामान वितरित किए, साथ ही इसी मौके पर हमारा परिवार की गुरुग्राम एवं मातृशक्ति इकाई के कार्यकर्ता ने हर वर्ष वस्त्र वितरण कार्यक्रम के माध्यम से गरीब एवं मेधावी छात्रों की सेवा का संकल्प लिया I
इस मौके पर गुरुग्राम इकाई प्रमुख प्रदीप तायल ने बताया कि संस्था हर माह मानवता की भलाई हेतु रक्तदान शिविर, पौधारोपण, अभावग्रस्त एवं मेधावी छात्रों को स्कालरशिप , अनाथआश्रम में सेवा करना, भंडारे का आयोजन जैसे विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों का आयोजन करती रहती है इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। वही दूसरी और मातृशक्ति इकाई प्रमुख डॉ. ममता गुप्ता ने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो परिवार से गरीब व असहाय है उन्हें आगे बढ़ने के लिए मदद की आवश्यकता होती है। ऐसे में संस्थाओं को आगे आकर ऐसे छात्र-छात्राओं की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य जोगिंदर कुमार ने कहा कि समाज की सेवा मानव जाति का धर्म है। इन गरीबों को कंबल व वस्त्र का वितरण करने से समाज में एक अलग पहचान बनती है। उन्होंने संस्था के लोगों को इस सोच के साथ काम करने पर सराहना की। इस मौके पर नितीश कुमार, मनदीप मंडेरना , सुरेश भाटिया, निशा गुप्ता, प्रीति गुप्ता, रंजीता श्रीवास्तव् एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।