ब्रांडिंग से बनाई छवि के धवस्त होने का डर बहुत बड़ा होता है, जीते तो अपनी जय जयकार और हारे तो गायब……..राजेश यादव

गुरुग्राम: कल सुबह से ही मोदीजी व शाहजी कहीं किसी चैनल पर दिखाई दिये हैं क्या…….. 10 तारीख से पहले तो बड़े चैनलों पर मोदी जी व शाह जी अनवरत दिखाई दे रहे थे। ऐसा लग रहा था कि कर्नाटक में 224 सीटों पर ये ही चुनाव लड़ रहे हैं, गोदी मीडिया भी मोदी मोदी के जयकारे लगा रहा था लेकिन जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई और बीजेपी हारने लगी तब से ये पोस्ट लिखे जाने तक ना तो मोदी शाह दिखे और ना ही उनकी कोई खबर आई…. अब याद कीजिये थोड़े दिन पहले जब गुजरात चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में आया था तो पीएम के निवास से लेकर दीनदयाल मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय तक रोड़ शो किया था व एक भव्य समारोह कर भाषण दिया था, तब गोदी मीडिया ने मोदीजी, शाहजी की शान में ना जाने कैसे कैसे कसीदे पढ़े थे………… इसका कारण है 15 हजार करोड़ के खर्च से “Apco Worldwide” नामक अमेरिकी कंपनी से इनकी मसीहा की कृत्रिम छवि बनाई गई थी उस छवि के बिगड़ने का डर इतना कि यदि कहीं निगम पार्षद का चुनाव भी जीते तो उस जीत का श्रेय मोदीजी ले लेते हैं लेकिं जब कहीं शर्मनाक हार हो जाए तो उसकी जिम्मेदारी लेने के बजाय मोदी जी नेपथ्य में चले जाते हैं |