सातवीं मि0 रोबिन क्लासिक बाॅडी बिल्डिंग एवं पावर लिफिटंग प्रतियोगिता 16 अप्रैल को

रेवाड़ी : सातवीं मि0 रोबिन क्लासिक बाॅडी बिल्डिंग एवं पावर लिफिटंग प्रतियोगिता आगामी 16 अप्रैल 2023 को रोबिन फिटनेस प्वाइंट, बस स्टैंड खोरी पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन समिति के चेयरमैन सुरजीत यादव ने बताया कि वल्र्ड बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर, एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक व जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी की अध्यक्षता में होने वाली इस प्रतियोगिता में पूर्व जिला पार्षद प्रशांत यादव ‘सन्नी‘ मुख्य अतिथि, दिनेश राव, रविन्द्र चैहान एवं आजाद सिंह नांधा विशिष्ठ अतिथि तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘, एसोसियेशन के संरक्षक प्रिंस ग्रोवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ‘राकी‘, उपाध्यक्ष विश्वदीप तंवर (नेती), सचिव मुकेश शर्मा ‘काके‘ एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय पहलवान बावल शामिल होंगे। बाॅडी बिल्डिंग, बैंच प्रेस, डैड लिफट प्रतियोगिताएं 7 वजन वर्गों में मैन्स फिजीक प्रतियोगिता 2 वर्गों में तथा महिला डैड लिफट प्रतियोगिता 3 वजन वर्गो में आयोजित की जाएगी। सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 5000, 3000 एवं 1000 रू. तथा मैडल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किये जायेंगे। बाॅडी बिल्डिंग के ओवरआल विजेता को 71000 रू., बैंच प्रेस एवं डैड लिफट प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 31000-31000 रू. तथा महिला डैड लिफट ओवर आल विजेता को 11000 रू. पुरस्कार स्वरूप भेंट किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण के रूप में मि0 इंडिया मुकेश गहलोत और मि0 इंडिया अनुज तालियान, मि0 इंडिया जगजीत जैकी, मि0 इंडिया नरेन्द्र यादव व भारत का काई ग्रीन उपस्थित होंगे। आयोजन समिति में रूपेन्द्र यादव, आर्यन यादव एवं उनके साथी शामिल होंगे। वजन वर्ग सुबह 8 बजे से 10 बजे तक करवाया जायेगा। इस प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि 500000 रू. की भेंट की जाएगी।