शिवरात्रि पर गांव डूंगरवास में खेल प्रतियोगिता व भंडारा

– 17 से शुरू होगी विभिन्न खेल स्पर्धाएं
– कबड्डी में प्रथम को मिलेगी 15 हजार रुपये नगद ईनामी राशि, द्वितीय को11 हजार रुपये का पुस्कार
रेवाड़ी : खंड के गांव डूंगरवास में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर खेल प्रतियोगिताएं एवं भंडारे का आयोजन होगा। खेल प्रतियोगिताएं 17 फरवरी की सुबह आठ बजे आरंभ होंगी। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाएं कराई जाएंगी। कबड्डी में प्रथम आने वाली टीम को 15 हजार रुपये और द्वितीय आने वाली टीम को 11 हजार रुपये नगद ईनाम दिया जाएगा। समारोह के समापन पर स्टेट हैड कॉरपोरेट, हरियाणा एवं चंड़ीगढ़ जिले सिंह विजेताओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मनित करेंगे। खेल प्रतियोगिताओं व पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए गांव में श्री बाबा रूपादास मंदिर स‌मिति ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। स‌मिति ने अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित कर दी है।
समिति के सचिव मास्टर सुरेंद्र सिंह भाटोटिया और कोषाध्यक्ष सजन फौजी ने बताया कि गांव में वर्षों से फल्गुनी महा शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाने की परंपरा चली आ रही है। इस परंपरा को प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह भाटोटिया ने शुरू किया था। तब से आज तक गांव के बाबा रूपादास मंदिर प्रागंण में निर्बाध रूप से शिविरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सजन फौजी और मास्टर सुरेंद्र ने बताया खेल स्पधाएं 17 फरवरी को सुबह आरंभ होंगी। मसानी गांव के पूर्व सरपंच एवं समाज सेवी कैप्टन लाला राम खेल प्रतियोगििताओं का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन के पहले सत्र में कबड्डी (नेशनल) के लीग, सेमीफाइनल मुकाबलों के साथ 100, 400 और 1600 मीटर की दौड़ कराई जाएगी। दूसरे सत्र में गोला फेंक, लंबी कूद के मुकाबले होंगे। दूसरे दिन यानी 18 फरवरी को लड़के-लड़कियों (अंडर 14) की 100 मीटर दौड़, लड़कियों (सीनियर वर्ग) की 100 मीटर दौड़, गोला फेंक और कबड्डी का फाइनल मुकाबले होंगे। इसी दिन समारोह के आकर्षण बुर्जुगों की दौड़, महिलाओं की मटका दौड़ और रस्साकशी के मुकाबले भी होंगे। तत्पश्चात भक्ति और देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पर्व की खुशी मनाई जाएगी। इस दौरान भंडारा कर प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। शिव मंदिर में जलाभिषेक करने वालों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए जलाभिषेक की खास व्यवस्था होगी।