अफगानिस्तान बाॅडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फैडरेशन द्वारा अमित स्वामी सम्मानित

रेवाड़ी : अफगानिस्तान बाॅडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फैडरेशन द्वारा वल्र्ड बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर, एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा साऊथ एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के आनरेरी लाइफ प्रेसीडैंट भारत के रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी को ‘‘सर्टिफिकेट आफ कमेनडेशन एवं एप्रीशिसेयन‘‘सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान अफगानिस्तान बाॅडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फैडरेशन के अध्यक्ष तथा अफगानिस्तान ओलम्पिक कमेटी के उपाध्यक्ष बावर होताक खान द्वारा गत 3 दशकों से अमित स्वामी के साऊथ एशियन रीजन एवं विश्व भर में बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के प्रति निरन्तर एवं अद्भुत (अतुल्य), अतुल्यनीय योगदान के फलस्वरूप भेंट किया गया है।
अमित स्वामी ने कहा कि यह सभी बाॅडी बिल्डिंग, प्रमोटर्स एवं पदाधिकारियों के लिए हर्ष का विषय है कि बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के प्रति किये गये उनके कार्यों एवं योगदान को विभिन्न देशों के बाॅडी बिल्डिंग संगठनो एवं संस्थाओं द्वारा सराहा जाता है। अमित स्वामी ने कहा कि वे अफगानिस्तान बाॅडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फैडरेशन एवं फिटनेस फैडरेशन के प्रति आभारी है और भविष्य में भी इस खेल के प्रोत्साहन, उत्थान, प्रचार एवं प्रसार के लिए समर्पित रहेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर विभिन्न खेल संगठनो, खिलाड़ियों, संस्थाओं एवं जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी ने उन्हें बधाई देते हुए इसे हर्ष का विषय बताया है।