पीक आवर्स में उद्योगो को मिली बिजली रियायत का स्वागत: अमित स्वामी

रेवाड़ी : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लघु एवं वृहद उद्योगों को पीक आवर्स (रात्रि 9ः00 बजे से सुबह 5ः30 बजे तक) में रियायती बिजली उपलब्ध कराने की सुविधा का रेवाड़ी चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (आर.सी.सी.आई) के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान ओनरेरी चेयरमैन अमित स्वामी ने चैम्बर की ओर से विभाग का आभार व्यक्त किया है। हालांकि इसमें केवल उन उद्योगो को रियायत मिलेगी जिनका कनैक्शन एक वर्ष से अधिक तथा ऑटोमेटिक रीडिंग की सुविधा हो।
निगम के इस फैसले से अकेले जिला रेवाड़ी के 3000 से अधिक एच.टी. कनैक्शन वाले उद्योगो को इसका लाभ मिलेगा। निगम के इस निर्णय एवं व्यवस्था से ना केवल लघु अपितु बड़े उद्योगो को भी काफी फायदा होगा। वहीं दूसरी ओर बिजली की आपूर्ति की कमी के कारण जिन उद्योगों में रात्रि की शिफट नहीं चल पाती थी अब विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान से उन्हें भी फायदा होगा एवं उनका उत्पादन बढेगा। उल्लेखनीय है कि एच.टी. श्रेणी के कनैक्शन सर्वाधिक बावल एवं धारूहेड़ा में है।