हरियाणा के रेलवे में कार्यरत रामनिवास मलिक बने मिस्टर इंडिया-2022: अमित स्वामी

रेवाड़ी : 23 से 25 दिसम्बर तक पंजाब के लुधियाना शहर में इंडियन बाॅडी बिल्डर्स फैडरेशन (मान्यता प्राप्त भारतीय खेल एवं युवा मामले) द्वारा आयोजित सीनियर मि0 इंडिया बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से 500 से अधिक बाॅडी बिल्डर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भारत के हर एक प्रांत की टीम के साथ-साथ सेना, रेलवे, टी गार्डन, पुलिस आदि की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुरूआत में एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसके आब्र्जवर वल्र्ड बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक महानिदेशक अमित स्वामी ने आब्र्जवर की भूमिका निभाई तथा सभी को वल्र्ड बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस फैडरेशन के अध्यक्ष दोतक पाॅल चुआ की ओर शुभकामनाएं व्यक्त की। इसके पश्चात् प्रतियोगिता के आरम्भ में अमित स्वामी को बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस के प्रति उनके अतुल्य योगदान के लिए फैडरेशन द्वारा पगड़ी, ताम्र पत्र, स्मृति चिन्ह, मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाकर अमित स्वामी ने कहा कि वे अभिभूत हैं कि पदमश्री अर्जुन अवार्डी महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार विजेता मि0 यूनिवर्स प्रेम चंद डेगरा तथा बाॅडी बिल्डिंग के पितामह कहे जाने वाले मधुकर एलवलकर के हाथों यह सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि वे जीवन पर्यन्त इस खेल के उत्थान के लिए समर्पित रहेंगे।
प्रतियोगिता 10 वजन वर्गो में आयोजित की गई। 90$ कि.ग्रा. वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले हरियाणा के पानीपत निवासी रामनिवास मलिक ने ओवरआल में भी मि0 इंडिया-2022 का खिताब अपने नाम किया। हर वजन वर्ग में प्रथम 5 विजेताओं को क्रमशः 5000, 10000, 15000, 20000 व 25000 रू. की नकद पुरस्कार राशि,प्रशस्ति पत्र एवं मैडल भेंट किए गए। अमित स्वामी ने भारतीय रेलवे में कार्यरत रामनिवास मलिक को मैडल पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर वल्र्ड बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव चेतन पठारे, भारतीय बाॅडी बिल्डर्स संघ की सचिव हिराल शाह, आई.बी.बी.एफ के अध्यक्ष अर्जुन अवार्डी टी.वी.पोली तथा स्वामी रमेश, प्रतियोगिता के सह आयोजक पंजाब एम्योचोर एवं बाॅडी बिल्डिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं महासचिव विनीत सिंह एवं मोनू सबरवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की टीम ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। अमित स्वामी ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।