उद्घाटन से पहले आखिर मुख्यमंत्री को क्यों देर रात फ्लाईओवर पर पहुंचकर करनी पड़ी जांच, कहीं गुजरात हादसे का खौफ हरियाणा में भी तो नहीं : पंकज डावर

गुरुग्राम : पिछले 2 माह से उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़े गुरुग्राम के बसई स्थित फ्लाईओवर और यहां के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर बने अंडर पास का उद्घाटन आखिर आज मुख्यमंत्री ने कर ही दिया, लेकिन हैरानी इस बात की है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पहली बार किसी ऐसे स्थल के उद्घाटन से पहले रातों-रात अधिकारियों संग मौके पर पहुंचकर उसकी जांच की जिसका उद्घाटन उन्हें कुछ ही घंटों बाद करना था, यह कहना है गुरुग्राम के कांग्रेसी नेता पंकज डावर का,
पंकज डावर ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में 1 दर्जन से अधिक अंडरपास और फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था लेकिन उस समय उद्घाटन से पहले उन्हें जांच करने की जरूरत नहीं पड़ी थी, ऐसे में लगता है कि हरियाणा में भी हाल ही में गुजरात में हुए दर्दनाक हादसे का खौफ सरकार में था, तभी तो उद्घाटन से पहले देर रात मुख्यमंत्री ने उद्घाटन स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से फ्लाईओवर और अंडरपास शुरू करने की जानकारी ली |
फ्लाईओवर का उद्घाटन मजदूरों के हाथ कराने के पीछे भी है लॉजिक : पंकज डावर
कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस बार फ्लाईओवर और अंडरपास उद्घाटन में थोड़ी सी होशियारी कर ली है, उन्होंने इसका उद्घाटन दो मजदूरों के हाथ से करवाया, शायद इसलिए कि इससे पहले जितने भी अंडरपास का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में किया है सभी अंडर पास में हर साल बरसात होते ही पानी भर जाता है, यही नहीं गुरुग्राम के अंडर पास में अचानक होने वाले जलभराव के कारण लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं, यही हाल यहां के फ्लाई ओवरों के भी रहे हैं, हीरो हौंडा चौक के फ्लाईओवर को ही देख ले तो कई बार हीरो होंडा चौक के फ्लाईओवर का हिस्सा टूट कर गिर चुका है और कई बार उसकी मरम्मत भी की जा चुकी है जबकि हौंडा चौक का फ्लाईओवर अभी ज्यादा पुराना नहीं है |