9 अक्तूबर को होने वाली मि0 रेवाड़ी, मैन्स फिसीक एवं डैड लिफ्ट प्रतियोगिता के लिए महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न : अमित स्वामी

रेवाड़ी : आगामी 9 अक्तूबर को हिन्दू स्कूल, रेवाड़ी में होने वाली मि0 रेवाड़ी बाॅडी बिल्डिंग, मैन्स फिसीक एवं डैड लिफ्ट प्रतियोगिता के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक माॅडल टाऊन स्थित जीनियस हैल्थ क्लब में जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी की अध्यक्ष्यता में सम्पन्न हुई। इसमें जिला रेवाड़ी व आस पास गांव, कस्बों के जिम संचालकों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सबसे पहले जिम एसोसियेशन रेवाडी के मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार प्रिंस ग्रोवर के पिता दिवंगत श्री सतीश चंद्र ग्रोवर की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात जिम एसोसियेशन रेवाडी के महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘ ने एसोसियेशन की आय एवं व्यय का ब्यौरा दिया तथा प्रतियोगिता की तैयारियों के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया। अमित स्वामी ने एसोसियेशन से जुड़ नए सदस्य विश्वजीत तंवर (नेटी) को सदस्यों से परिचित करवाया। विश्वजीत तंवर ने 11000 रू. राशि की सहायता एसोसियेशन को इस प्रतियोगिता के लिए दी। इसी प्रकार प्रिंस ग्रोवर ने 11000 रू, एसोसियेशन के सचिव मुकेश शर्मा ‘काके‘ ने 2100 0 रू., एसोसियेशन के कार्यकारिणी सदस्यगण संजय पहलवान बावल ने 21000 रू., सुरजीत यादव राबिन जिम खोरी ने 11000 रू., रवि सैनी ने प्रतियोगिता के विजाताओं के लिए फूड सप्लीमेंट स्पांसर किये है। इन सहायताओं के लिए एसोसियेशन की ओर से अमित स्वामी ने सभी का धन्यवाद किया। बैठक में तय किया गया कि बाॅडी बिल्डिंग एवं मैन्स फिसीक के विभिन्न वजन वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को 5100, 3100 एवं 2100 रू. एवं ट्राफी, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे व डैड लिफ्ट के विभिन्न वजन वर्गो में 3100, 2100 एवं 1100 रू. एवं ट्राफी, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे। बाॅडी बिल्डिंग में ओवरआल विजेता को 7100 रू. की नकद पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी तथा वजन वर्ग प्रतिभागियों की संख्या के अनुसार तय किये जायेंगे।
बैठक में कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन यादव उपस्थित रहे। अंत में बैठक के सफल आयोजन के लिए एसोसिसयेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता राॅकी ने बैठक के आयोजक मोहित अदलखा का आभार व्यक्त किया।