छत्तीस बिरादरी द्वारा किया गया सांसद पंडित कार्तिकेय शर्मा का भव्य अभिनंदन : सुमन दहिया

गुरुग्राम : शहर के स्वतंत्रता सेनानी भवन स्थित शहीद स्मारक पर हरियाणा के जनप्रिय व सबसे कम उम्र मे राज्य सभा सांसद बनने वाले श्री कार्तिकेय शर्मा जी ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जिसके पश्चात उन्होंने भारी मात्रा मे उपस्थित जनसमुदाय को भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जन कल्याणकारी नीतियों और भविष्य के उज्ज्वल कार्यक्रमों की जानकारी दी।इसके पश्चात ही उन्होंने देश के किसानों व जवानों के प्रति अपनी भावना को व्यक्ति करते हुए बहुत ही सम्मानजनक तरीक़े से अपने भावपूर्ण उद्ग़ारप्रस्तुत किए।उक्त कार्यक्रम की आयोजक व संयोजक सुमन दहिया ने माता की चोकी पर सांसद महोदय, दादरी के विधायक सतपाल सांगवान व महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान को माता रानी को माला व चुन्नी पहना कर व जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया।
इस अवसर पर जनप्रिय संयोजक सुमन दहिया के आहवान पर छतीस बिरादरी द्वारा अपने भाव को प्रकट करते हुए माननिये सांसद महोदय को हरियाणा की संस्कृति के अनुसार सर्वोच्च सम्मानरूपी विभिन्न समाजो के प्रतिनिधियों के द्वारा अपने श्रद्धा व प्रेम से लाई हुई पगड़ियो को सांसद महोदय के शीर्ष पर सुशोभित कर गौरव की अनुभूति की। मुख्य तोर पर गुरुग्राम बार एसोसिएशन के प्रधान विनोद कटारिया, अनुराग यादव, संदीप अनेजा, अजय गुलिया, नितिन भारद्वाज, उत्तम सिंह व विधिज्ञ संगम के पदाधिकारियों ने सभी अधिवक्ताओं की ओर से पगड़ी बांधी।उसके उपरांत रोटरी क्लब सिविल लाईन के पदाधिकारी डा. भूषण मेहता, रिचा अरोड़ा, सीमा शोकीन, देवेंद्र यादव,वरेंदर शर्मा व अन्य ने पगड़ी बांधी। जैन समाज की और से सतीश जैन ,रवींद्र जैन व अजीत जैन ने पगड़ी बांधी।जाट समाज की पगड़ी जाट समाज के 360 के प्रधान महेंद्र ठाकरान, सरपंच अशोक, पार्षद अनूप भाम्भू पार्षद उदयवीर सुरेश बसई, देवेंद्र दहिया धनवापुर, विजय दहिया, राजबीर दहिया व अन्य ने नगदी बांध कर सम्मानित किया । बालमिकी समाज से भई रिंकू प्रधान व टीम ने पगड़ी बांधी। व्यापार मंडल की पगड़ी मनीष जैन, अजय जैन, लोकेश मंगला, प्रिंस मंगला आदि ने बांध कर सम्मानित किया।शीतला मण्डल महिला मोर्चा की प्रधान कमलेश सैनी, शीतला मण्डल सचिव पिंकी यादव,उपाध्यक्ष निर्मला नागेश,मीडिया प्रभारी रितु प्रजापति,मण्डल उपाध्यक्ष ज्योति सिंह ने बुक्के दे कर सांसद साहब का सम्मान किया।इस मोके पर आर. डीब्ल्यू के प्रधान पंद्रह पार्ट दो के अनिल गुप्ता लीला, सूरत नगर से मुकेश, धर्मबीर, निरंजन आदि सभी ने मिल कर सम्मान किया। सुमन दहिया ने इस भारी बरसात के बावजूद आई हुई भारी संख्या मैं महिलाओं व सभी साथीयो का तहेदिल से धन्य वाद दिया व सफल कार्य क्रम की बधाई दी ।