सड़कों के हजारों गड्ढे भाजपा के भ्रष्टाचार का सबूत : पंकज डावर

पंकज डावर बोले इस सरकार में समस्याओं पर बोलने वाला कोई नहीं
गुरुग्राम : गुरुग्राम जिले के निवासी इन दिनों जलजमाव और सड़कों पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों से परेशान हैं, यहां के राहगीर बुजुर्ग और बच्चे रोजाना सड़कों पर हुए गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे है, यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का|
पंकज डावर सोमवार को अपनी टीम के साथ बसई रोड पर पहुंचे जहां उन्होंने सड़क की खस्ता हालत को दिखाते हुए कहा कि साइबर सिटी की कोई भी ऐसी सड़क नहीं है जिन सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे ना हुए हो, हरियाणा में जब भाजपा सत्ता में आई तो इसी शहर को भाजपाई स्मार्ट सिटी बताने लगे थे, क्योंकि जिस स्मार्ट सिटी का सपना इन्होंने दिखाया था आज तक देश में एक भी स्मार्ट सिटी यह सरकार बना तो नहीं पाई, लेकिन जिस सिटी को कांग्रेस ने स्मार्ट बनाया था उस सिटी को इस सरकार की नीतियों ने कचरा सिटी बना कर रख दिया है |
पंकज डावर ने कहा कि साइबर सिटी की सड़कों पर हुए गड्ढे मामूली गड्ढे नहीं है, यह गड्ढे चीख चीख कर सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की गवाही दे रहे हैं, पंकज डावर ने कहा कि जो सड़कें पिछले दो-तीन सालों में नवनिर्मित की गई थी वह सड़कें 10- 10 फुट नीचे बैठ रही हैं, अगर इस सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हुआ तो अब तक सरकार ने सड़कों में हुए गड्ढों की जांच क्यों नहीं बैठाई,
पंकज डावर ने कहा कि दरअसल सही बात तो यह है कि इस सरकार में तरह-तरह की बयान बाजी के लिए बड़े-बड़े नेता सामने आ जाते हैं, लेकिन गुरुग्राम जैसे बड़े बड़े शहरों की समस्याओं पर बोलने वाला कोई भी भाजपा का नेता सामने नहीं आता है |
पंकज डावर ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द शहर के सभी सड़कों पर हुए गड्ढों को बंद करवाएं साथ ही संबंधित विभागों से जांच करवाए की जिन ठेकेदारों ने करोड़ों रुपए का राजस्व इन सड़कों के निर्माण में खर्च किया, जब सड़क का निर्माण सही से नहीं हुआ तो आखिर वह पैसे कहां गए, सरकार सड़क निर्माण करने वाले संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर जिम्मेदारी तय करें जिससे लोगों को न्याय मिले,पकज डावर के साथ जयसिंह हुड्डा,धर्मेंद्र मिश्रा,नरेश वशिष्ठ,कृष्ण वाल्मिकी,अमित कोचर,अमन मनोचा,अमित दहिया मौजूद रहे |