फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की क्लब कापरी, गुरुग्राम की बैठक !

गुरुग्राम : आज फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की क्लब कापरी, गुरुग्राम में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें उद्योगपतियों से आपसी सहयोग, समर्थन और एक दूसरे के अनुभव से लाभ उठाते हुए उद्यौगिक उत्पादन बढ़ाने तथा जहां तक संभव हो सके मदद के लिए हाथ मिलाकर चलने के प्रयास पर जोर दिया गया । आज के कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजकीय ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्रिंसिपल श्री जयदीप कादयान ने उद्योगपतियों से साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा वर्कर्स को आपके यूनिट के अनुरूप स्किल ट्रेनिंग देकर कुशल कारीगर तैयार करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि देश भर के सभी राज्यो में चल रहे विभिन्न ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकाश एवम उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के नियंत्रण में संचालित किए जाते है। इन संस्थानों का पिछले दशकों से देशभर में उधोको को बढ़ावा देने में विशेष योगदान रहा है। ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में देश मे स्थापित उधोगो की मांग के अनुरूप विभिन व्यवसायिक कोर्सों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिससे कि उधोगो को कुशल व प्रशिक्षित श्रर्मिको की उपलब्धता के साथ साथ उनकी उत्पादन क्षमता एवम उतपादन की गुणवत्ता बढ़ाए कफ सके। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं मेकिंग इंडिया, डिजिटल इंडिया, कीलीन इंडिया मिशन की प्रभावी एवम कामयाब बनाने में ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान देश की अर्थव्यवस्था को सुद्रढ़ करने के लिए देश के युवाओं में तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा के प्रति सोच पैदा कर उनको रोजगार के नए अवसर प्रदान करने व सफल उद्यमी बनने हेतु प्रेरित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। एफआईआई के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने सभी उधोगपक्तियोको संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक स्किल कर्मचारी उपलब्ध होंगे तो देश मे उत्पादन को भी गति मिलेगी और उत्पाद की गुणवत्ता भी बेहतर होगी । मैनी ने कहा कि बेहतर और कुशल श्रर्मिको की उपलब्धता से देश के ओधोगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा लोटस पेटल फाउंडेशन से श्री कुशल राज चक्रोवर्ती ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए तथा उनके उत्थान में एफआईआई से सहयोग की अपील की, एफआईआई गुरुग्राम के महासचिव डॉ. एस. पी. अग्रवाल ने उन्हें आश्वाशन दिया की फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री उनकी इस मुहिम में हर सम्भव सहयोग का प्रयास करेगी । यदि लोटस पेटल फाउंडेशन की कार्यकारणी चाहेगी तो उनके संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और सफाई के प्रति जागरूकता हेतु कैंप्स का आयोजन भी कर सकती है । फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की महिला विंग से महिला उद्यमी और एफआईआई गुरुग्राम की कार्यकारणी सदस्य श्रीमती डिम्पल अग्रवाल ने महिला वर्कर्स में मेंस्चरल हाइजीन के प्रति जागरूक करने तथा महिला कर्मचारियों को निशुल्क सैनेट्री नैपकिन पैड उपलब्ध करवाने और जिन उद्योगिक प्रतिष्ठानों में महिला वर्कर्स की संख्या ज्यादा हैं वहां जागरूकता अभियान के तहत सैनिटरी नैपकिन पैड्स का वितरण किया जाए और स्वास्थ्य और सफाई के प्रति उन्हे सजग किया जाए ।
आज के कार्यक्रम में सभी उद्योगपतियों से आग्रह किया गया की फायर सेफ़्टी के लिए आपके यूनिट्स में फायर सेफ़्टी उपकरण आवश्य लगे होने चाहिए तथा अपने वर्कर्स को जरूरत पड़ने आग से बचने के उपाय और समय समय पर उन उपकरणों को चलाने की जानकारी और ट्रेनिंग दी जानी चाहिए । और समय समय पर मॉनिटरिंग भी की जानी चाहिए । आज की बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ इंडियान इंडस्ट्री के प्रांत महासचिव दीपक मैनी ने की तथा एफआईआई गुरुग्राम के प्रधान पी. के. गुप्ता, महासचिव डॉ. एस. पी. अग्रवाल, लेबर लॉ एडवाइजर आर. एल. शर्मा, कार्यकारणी सदस्य अमन गुप्ता, मोहित पुंजानी, डिम्पल अग्रवाल, उद्योगपति विनोद पहिलजानी, डॉ. के. के. अग्रवाल, लोकेंद्र तोमर, विनोद गुप्ता, राजेश ग्रोवर, एडवोकेट प्रवीण सलूजा, राकेश बत्रा, दुर्गेश वधवा, विकास गुप्ता, सरदार जे.पी. सिंह, विनय गुप्ता, सुशील मैनी, मोहन गुप्ता, मोहमद हारून, नवनीत गोयल, मनीष गुप्ता, महिला उद्यमी रवनीत अरोड़ा आरती लांबा, श्रुति बसई वाला आदि ने हिस्सा लिया ।